खूबचंद कालेज की छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली

Khoobchand Baghel College Bhilai 3भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शाासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई – 3 में स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह के दिशा निर्देश एवं नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना देशापांडे के मार्गदर्शन एवं डॉ. संगीता मेहुरिया के संयोजन में महाविद्यालय प्रांगण से पदुमनगर, वसुंधरा नगर दक्षिण, वसुंधरा नगर उत्तर, मानसरोवर कॉलोनी, विश्व बैंक कॉलोनी, पंचशील नगर आदि स्थानों से लेकर वापस कॉलेज तक मतदाता जागरूकता संबंधी नारों के साथ रैली निकाली गयी।रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एन. सी. सी. कैडेट तथा एन. एस. एस. स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया। रैली में छात्रों ने ‘शत प्रतिशत होगा मतदान, तभी बनेगा देशा महान’, ‘लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूकता मतदान निष्पक्ष मतदान’, जैसे नारों से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया एवं वीवीपेट मशीन से अपने मत को देखने की पारदर्शिता की जानकारी देते हुए महाविद्यालय वापस आकर रैली खत्म की गयी। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नमिता गुहाराय, डॉ. मंजुला गुप्ता, डॉ. भारती सेठी, डॉ. अल्पना दुबे, श्रीमती नीलम शर्मा, डॉ. मनीष कालरा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ. शीला विजय, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती रेणु वर्मा, श्रीमती उमा आडिल, बलराज ताम्रकार, डॉ. आकांक्षा वर्मा, डॉ. श्रद्धा शार्मा, कु. श्वेता नामदेव, कु. पुष्पा, खोमन बंछोर, पूजा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *