तबस्सुम बनी पाटणकर गर्ल्स कालेज की छात्रसंघ अध्यक्ष, प्रिया बनी सचिव

Patankar Girls College Students Councilदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में नये सत्र के लिए छात्रसंघ के पदाधिकारियों का मनोनयन मेरिट के आधार पर किया गया। जिसमें एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर की कु. तबस्सुम को अध्यक्ष मनोनित किया गया। इसी तरह प्रावीण्यता क्रम से उपाध्यक्ष कु. अनंदिता बिश्वास, एम.एस-सी प्रथम सेमेस्टर, सचिव कु. प्रिया देवांगन, बी.एस-सी भाग-3 तथा सहसचिव कु. छाया सोनी बी.एस-सी भाग-2 को मनोनित किया गया। विभिन्न कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधि भी मनोनित किए गए। प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने सभी मनोनित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। नवमनोनित छात्रसंघ अध्यक्ष कु. तबस्सुम ने कहा कि छात्रसंघ महाविद्यालय की सभी अकादमिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करेगा। छात्रसंघ प्रभारी डॉ. ऋचा ठाकुर ने कार्यक्रम की संचालन किया। आभार प्रदर्शन छात्रसंघ की सचिव कु. प्रिया देवांगन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *