तैराकी में पाटणकर कन्या महाविद्यालय की निशा को प्रथम पुरस्कार

Swimming Championदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की छात्रा कु. निशा बिसाइ ने अन्तर्ममहाविद्यालयीन तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की अन्तमर्हाविद्यालयीन तैराकी स्पर्धा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के तत्वाधान में आयोजित की गयी थी। जिसमें बैक स्ट्रोक एवं बटर फ्लाई विधा की प्रतियोगिताएँ हुई। महाविद्यालय की कु. निशा ने बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कु. मुस्कान बंछोर ने बटरफ्लाई में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कु. निशा एवं मुस्कान ने विगत दिनों केरल में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भी सहभागिता दी थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *