पाटनकर गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने ली मतदान की शपथ, गरबा से किया जागरूक

patankar girls college durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज महाविद्यालय के प्राध्यापक, कमर्चारी एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने मतदान की शपथ ली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई तथा आव्हान किया कि मतदान की सफलता के लिए हमें मतदान के महत्व को सभी तक पहुँचाना है। इस अभियान के तहत महाविद्यालय में रंगोली, पेंटिंग, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है। महाविद्यालय में आयोजित गरबा स्पर्धा में भी छात्राओं ने मतदान के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष निर्वाचन में उपयोग हो रही वी.वी. पैट मशीन का भी प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया जिसे प्राध्यापकों, कर्मचरियों एवं छात्राओं ने सीखा।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ. कृष्णा चटर्जी, डॉ. योगेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. व्ही.के. वासनिक, डॉ. के.एल. राठी ने भी वी.वी. पेट के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने पदमनाभपुर वार्ड में जागरूकता अभियान के साथ सर्वेक्षण कार्य भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *