रूंगटा डेंटल कालेज में प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स का ओरिएन्टेशन

Rungta Dental Collegeभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ डेंटल साईन्स एंड रिसर्च द्वारा बी.डी.एस फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया। आर.सी.डी.एस.आर के डीन डॉ प्रदीप तवाने एवं वाईस डीन डॉ जयदीप सूर ने छात्र- छात्राओं कों पढाई के साथ साथ कॉलेज कैंपस में होने वाली सभी एक्टिविटीस की जानकारियां दी। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को डेंटल एनाटॉनी एड फिजियोलॉजी के बारें में बताया एवं उन्होने बताया कि आर.सी.डी.एस.आर कॉलेज देश के उन चुनिंदा कॉलेजेस में से एक है जहॉ पोस्ट ग्रेजुएशन की सभी नौ ब्रांचेस उपलब्ध है। कार्यक्रम में सभी विभागीय प्रमुख द्वारा अपने-अपने विषयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गयी। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा में कॉलेज कैंपस में नयें सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुये उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने कैपस में छात्रों के लिये उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों कों भी कुशलता से करनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *