लायनेस क्लाब ने बुजुर्गों का किया सम्मान, साथ में गाए भजन

Oldage Home Pulgaon Durgभिलाई। लायनेस क्लब भिलाई द्वारा वृद्धाश्रम दुर्ग में सम्माननीय बुजुर्गों के साथ कुछ समय बिताया गया और सभी का सम्मान किया गया। क्लब के सदस्यों ने इन अपने घर से दूर और अकेले बुजुर्गों के साथ गीत-संगीत एवं भजन गाए तथा इनका अकेलापन बांटने का प्रयास किया। जिसका इन एकाकी बुजुर्गों ने भी खूब आनंद उठाया। क्लब की अध्यक्ष करूणा बंसल ने बताया कि अभी सीनियर सिटीजन डे और पितृपक्ष बीता है। इसी परिप्रेक्ष्य में इन बुजुर्गों के साथ आनंद के कुछ पल बिताने क्लब के सदस्यों ने रूपरेखा बनाई थी। सचिव सीमा यादव ने बताया कि बुजुर्गों ने भी इस आयोजन का खूब आनंद उठाया एवं अपनी भजन प्रस्तुतियां भी दी। साथ ही क्लब की सदस्यों ने इनके खाने एवं कुछ जरूरी सामान की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर अंजना विनायक, शक्ति धरणी, शोभा डोगरा, नंदिनी हिवसे, अंजना श्रीवास्तव, ऊषा चक्रवर्ती, सुधा वार्ष्णेय, लता गायकवाड़, जया त्रिवेदी व सुषमा अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं। उज्जवला सिंहल एवं ऊषा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *