विश्वनाथ यादव तामस्कर साइंस कालेज में रसायन परिषद का उद्घाटन

Chemistry Councilदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में रसायन परिषद का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में डॉ. राजपूत ने विद्याथिर्यों से मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से अपने शिक्षा एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर सच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. राजपूत ने नेट/सेट परीक्षा की महत्ता एवं आवश्यक तैयारियों पर प्रकाश डाला तथा एन.एम.आर. स्पेक्ट्रोस्कोपी पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। संबंधित सवालों को हल करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना ने विद्याथिर्यों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ पढ़ाई करने एवं नकारात्मक ऊर्जा व अवसाद से बचने तथा तनाव रहित रहकर लगन एवं मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। रसायन परिषद की संयोजक प्रोफेसर मंजू कौशल ने विभागीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभाग की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एम.एससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र उत्तम कुमार ने नैनोटेक्नालॉजी का जल शुध्दिकरण में महत्व एवं एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रूपाली ने रसायन इन डेली लाइफ विषय पर शानदार व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एम.एससी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी लालचंद, अंजू महोलिया तथा विकेश्वरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कु. प्रीतिपाल ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *