व्हॉलीबॉल में दूसरी बार गर्ल्स कॉलेज दुर्ग बना विजेता

Patankar Girls Collegeदुर्ग। सेक्टर स्तरीय महिला व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने 2-0 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। शासकीय महाविद्यालय दुर्ग एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग 2-0 से विजयी होकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। टीम की कप्तान मनीषा, सुषमा, सारिका, वैष्णवी, प्रगति, रूपाली ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वहीं शासकीय महाविद्यालय बेरला की ओर से राधिका एवं तुलिका ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बेरला की टीम इस प्रकार थी- निशा, शीतला, सीता, आरती, पूजा। Patankar Girls College Durgटीम इस प्रकार थी- मनीषा (कप्तान), सुषमा शिखा, सारिका मीना, प्रगति, वैष्णवी साहू, रूपाली शर्मा, रितिका ठाकुर, प्रीति, तेजश्वरी, डॉली, उर्मिला और प्रज्ञा टीम मैनेजर अनुजा चैहान एवं प्रशिक्षक डॉ. ऋतु दुबे, क्रीड़ाधिकारी थी। मैच के निर्णायक ओ.पी.सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, लल्लन एवं ख्वाजा अहमद थे।
प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ. अमिता सहगल, डॉ. डी.सी. अग्रवाल और डॉ. के.एल. राठी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने टीम को बधाई दी है।
इस अवसर पर अब्दूल महमूद, यशवंत देशमुख, पूर्णिमा लाल, सुरोणो हियाल, डॉ. सुचित्रा खोब्रागड़े आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में बल्ला वैष्णव एवं विजय चन्द्राकर ने अमूल्य योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *