श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय : 20 नवंबर की यही पुकार, सभी मतदाता करें मतदान

SVEEP SSMVभिलाई। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को पूरा करने के लिए एक वृहद आयोजन किया गया। ‘20 नवंबर की यही पुकार, सभी मतदाता करें मतदान’ के स्लोगन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में ओजस्वी कवि हरिओम पंवार, हास्यरस के सशक्त हस्ताक्षर अनिल चौबे एवं शृंगार रस की कवयित्री पद्मिनी शर्मा उपस्थित थीं। श्रीगंगाजलि शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा एवं दुर्ग महाविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ एनपी दीक्षित के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य सह निदेशक डॉ रक्षा सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव सहित सभी फैकल्टी मेम्बर्स, प्रबुद्ध नागरिक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। सुधी श्रोता परिषद के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद के संयोजक राजीव चौबे ने मतदान का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *