श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन 15 को
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय तथा सुधी श्रोता परिषद् द्वारा 15 अक्टूबर 2018, दोपहर 12:00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध राष्ट्रीय एवं राजकीय पुरस्कार से सम्मानित कवि डॉ. हरिओम पवार, श्रृंगार रस की कवियत्री पद्मिनी शर्मा, हास्य कवि डॉ. अनिल चौबे शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सुधी श्रोता परिषद् एवं स्मृति गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष एवं कवि राजीव चैबे की महत्वपूर्ण भूमिका है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने कवि सम्मेलन आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत की तरूणाई का कविता से परिचय कराना है जिससे आज के युवाओं में साहित्य के प्रति लगाव एवं रूझान उत्पन्न हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिभूमि के प्रधान सम्पादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी होंगे तथा उन्होने भिलाई के गणमान्य जनता और सभी काव्य प्रेमियों से कार्यक्रम में पधार कर रसास्वादन करने की अपील की है।