श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में छात्रसंघ ने किया शपथ ग्रहण

SSMV Students Union Oathभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सभागार में आज महाविद्यालय छात्रसंघ मनोनयन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गय। समारोह में छात्रसंघ (2018-19) के पदाधिकारीयों को महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। महाविद्यालय में प्रावीण्य सूची के आधार पर अध्यक्ष आकांक्षा तिवारी एम.कॉम. तृतीय सेम., उपाध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा एम.कॉम. प्रथम सेम., सचिव प्रज्ञा अवस्थी बी.एस.सी. अंतिम, सह सचिव मेघा जैन बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष, का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी संदीप जसवंत, डॉ. अचर्ना झा, डॉ. राहुल मेने, डॉ. वी.के. सिंह, प्रीती श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने मनोनीत पदाधिकारीयों को बधाई दी। समारोह का संचालन छात्रसंघ प्रभारी संदीप जसवंत एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ की नवनियुक्त अध्यक्ष आकांक्षा त्रिवारी ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *