‘स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय’ में स्वीप के तहत विविध कार्यक्रम

Swaroopanand College Bhilaiभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ स्वीप के अंतर्गत 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप प्रभारी स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य ने बताया भारत विष्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इस निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने व नये मतदाताओं को जागरूक करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 अक्टूबर को मास्टर ट्रेनर डॉ. रेश्मा लाकेश ने विद्याथिर्यों को बताया अपने वोट को लेकर भ्रांतियां न पालें, न किसी के बहकावे में आयें, जैसे ही आप अपना मतदान करेंगे प्रतिभागियों का नाम सात सेकण्ड तक दिखेगा अगर आपको लगता है आपने जो दबाया है वह न आकर गलत उम्मीदवार का नाम दिखा रहा है तो मतदान केंद्र के प्रभारी को सूचित करें तुरंत सुधार किया जायेगा। SVEEP Programmeकिसी के प्रलोभन या पार्टी विशेष के दबाव में आकर गलत जानकारी न दें अन्यथा जानकारी गलत पाये जाने पर कानूनी कायर्वाही हो सकती है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा आप में से बहुत से विद्यार्थी पहली बार मतदान कर रहे होंगे, अपने वोट का प्रयोग बहुत ही सतर्कता व सजगता से करें। अपनी पसंद की सरकार चुने व लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनें। आने वाला चुनाव हमारे लोकतंत्र का त्यौहार है इसे अक्षुण्ण बनाये रखना युवाओं की जिम्मेदारी है।
विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को निर्भीक रहकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाव अथवा किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिये शपथ दिलाया गया साथ ही ‘मतदान आज की आवश्यकता’ विशय पर विद्यार्थियों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, गुरूद्वारा, मनोकामना वैष्णव मंदिर, हुडको, दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर रंगोली बनाकर व निष्पक्ष रहकर मतदान करने का संदेश लोगों को दिया।
स्वतंत्र भारत की पहचान व लोकतंत्र का त्यौहार आयोजित कार्यक्रम में विद्याथिर्यों व प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंह ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *