हादसे में फट गया था पेट, लिवर में जा धंसीं थीं पसलियां, स्पर्श में बची जान

रेलिंग से मरीज के पेट में लगभग 8 इंच लंबा चीरा लग गया था जिससे अंतड़ियां बाहर आ गई थीं। इसके साथ ही दाहिनी और की तीन पसलियां लिवर में धंस गई थीं। मरीज के शरीर से काफी खून बह गया था और उसकी हालत नाजुक थी। उसे तत्काल सर्जरी के लिए ले लिया गया।
डॉ राहुल सिंह ने बताया कि लगभग 3 घंटे तक चले इस आपरेशन में उसकी पसलियों को काटकर लिवर से बाहर निकालना पड़ा। इस बीच उसे 4 यूनिट रक्त भी दिया गया। मरीज को इसके बाद पहले आईसीयू में और फिर स्टेप डाउन में रखा गया। 19 अक्टूबर को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। नियमित जांच के लिये मरीज अभी अस्पताल आ रहा है। वह पूरी तरह से ठीक है।