एमजे कालेज में संविधान दिवस पर अनेक कार्यक्रम

MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच थे। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं भारतीय गणतंत्र के विभिन्न आयामों की खुलकर चर्चा की। निबंध प्रतियोगिता में भोजराज पटेल प्रथम, प्रवीण साहू द्वितीय एवं विशाल सोनी तृतीय स्थान पर रहे। कु. टुम्पा राणा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। Constitution-Day-Winners MJ Collegeप्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि संविधान भारतीय गणतंत्र का आधार है। यह संविधान हमें अनेक अधिकारों के साथ साथ उससे भी अधिक जिम्मेदारियां देता है। हमें संविधान का अध्ययन करना चाहिए ताकि हम दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया का सर्वाधिक सफल लोकतंत्र बना सकें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ जेपी कन्नौजे ने अपने उद्बोधन में संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों की चर्चा करते हुए भारतीय नागरिक के अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की चर्चा की। मंच का संचालन सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने किया। संविधान की प्रस्तावना का पाठ सहा. प्राध्यापक चरनीत कौर संधु ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *