गर्ल्स कॉलेज में राजनीतिशास्त्र विभाग की छात्राओं ने किया अध्यापन

Political Science Patankar Girls Collegeदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग के द्वारा आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में छात्राओं ने ही अध्यापन कार्य किया। राजनीति शास्त्र के महत्वपूर्ण विषयों पर छात्राओं ने बड़े ही रोचक ढंग से विषयवस्तु की प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष डॉ. सुचित्रा खोब्रागढ़े ने बताया कि छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से उन्हें विभाग द्वारा विषय से संबंधित टॉपिक्स दिए गए थे जिन पर उन्हें लेक्चर देना था। छात्राओं ने उन विषय पर बड़ी गंभीरता से तैयारी की थी साथ ही उन्होनें पावर पाईंट का भी उपयोग कर व्याख्यान को रोचक बनाया। कार्यक्रम का संचालन कर रही राजनीतिशास्त्र की प्राध्यापक श्रीमती भावना दिवाकर ने बताया कि एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओें ने इसमें सहभागिता दी। एम.ए. राजनीतिशास्त्र की कु. ललीनी साहू ने किसान आंदोलन, कु. नीतू ने उपभोक्ताफोरम तथा कु. रजनी ने भारतीय संविधान, कु. पुष्पांजली ने छत्तीसगढ़ की सभ्यता-संस्कृति पर व्याख्यान दिया। इसके साथ ही कु. डिम्पल, कु. तामेश्वरी, कु. लक्ष्मी, कु. भारती देवांगन, कु. नीलम ने भी अपने विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील तिवारी ने भी छात्राओं के इस प्रयास की प्रसंशा की तथा विषय-वस्तु के प्रस्तुतिकरण में उपयोग होने वाली नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने पर बधाई दी। कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र की छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *