जस्ट डायल ने 2.4 लाख के पैकेज पर श्रीशंकराचार्य कालेज से किया कैम्पस सिलेक्शन

SSMV PLACEMENTभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में हमेशा तत्पर रहा है। बीबीए, बीकॉम, एवं बीएससी के विद्यार्थियों को पूणे, गोवा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में रोजगार दिलाने हेतु महाविद्यालय द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें मुम्बई महाराष्ट्र की जस्ट डायल कम्पनी द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में 2.4 लाख रूपये वार्षिक वेतनमान पर नौकरी प्रदान करने हेतु लगभग 45 विद्यार्थियों का विभिन्न चरणो में साक्षात्कार लिया गया, जिसमें महाविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र आशीष सिंह, दीपशिखा देवांगन, सैय्यद फुरकन आलम, बीबीए पांचवे सेमेस्टर शेख अरशद, मेनाज जबीन अली तथा बीएससी अंतिम वर्ष की खुशबू पोद्दार सहित 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन विद्याथिर्यों का चयन हाने पर श्री गंगाजली षिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा,निदेषक एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेषक डॉ. जे.दुर्गा प्रसाद राव, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग से मोनिका वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने चयनिम विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी, तथा चयनित विद्याथियों कम उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *