पाटणकर कन्या महाविद्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

Patankar Kanya Mahavidyala Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गये। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित एकता दौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. यशेश्वरी धु्रव ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापक डॉ. सुचित्रा खोब्रागड़े एवं श्रीमती भावना दिवाकर ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को रेखांकित किया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान को बताया। प्राचार्य ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *