पाटणकर कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने बनाये व्यंजन
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के कौशल विकास केन्द्र के तत्वाधान में चल रहे एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जहाँ छात्राएँ उद्यमिता विकास में सहभागिता के गुर सीख रही हैं वहीं स्वरोजगार को बढ़ावा देने विभिन्न घरेलू उपयोग की वस्तुएँ बनाना भी सीख रही हैं। सिटकॉन रायपुर की प्रशिक्षक एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्राओं ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न त्यौहारी व्यंजन गुझिया, चकली, नमकीन, चाकलेट, केक, सोनपापड़ी बनाये तथा मोम के आकर्षण दिए (कैंडल) भी बनाये। अगरबत्ती, धूपबत्ती, फिनायल भी बनाया। छात्राओं ने इन वस्तुओं का स्टॉल लगा कर विक्रय भी किया जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। छात्राओं के प्रयास की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने प्रसंशा की व बधाई दी।कौशल विकास केन्द्र की प्रभारी डॉ. बबीता गुप्ता ने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय सहायता संबंधी तथा मार्केटिंग की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है जो उन्हें स्वरोजगार में सहायक होगी। सिटकॉन के प्रमुख प्रसन्न निमोनकर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा सामग्री क्रय कर छात्राओं के लगन व परिश्रम की सराहना की। छात्रसंघ अध्यक्ष कु. तबस्सुम एवं जेण्डर चैम्पियन कु. रूचि शर्मा ने भी प्रशिक्षण की सफलता पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।