भारतीयों के डीएनए संग्रहण पर आरपीएस में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता

RPS Interschool Debateभिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में शुक्रवार 16 नवंबर को राज्य स्तरीय आंग्ल भाषा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ‘भारतीय नागरिकों हेतु डीएनए डेटा संग्रहण की योजना न्यायोचित है’ विषय पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण छत्तीसगढ़ से 14 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता प्रस्तुत की। समस्त प्रतिभागियों के मध्य कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच विषय के पक्ष के वक्ताओं में दृष्टि गुप्ता प्रथम, समृद्धि मि़श्रा द्वितीय तथा जेनिफर प्रसात तृतीय घोषित किए गए। वहीं विषय के विपक्ष में अनिरूधा अग्रवाल प्रथम, मृत्युंजय सिंह द्वितीय तथा नियाघा जमवाल तृतीय घोषित किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डीपीएस भिलाई को तथा द्वितीय स्थान प्राप्त केपीएस रायपुर को वैजयंती देकर सम्मानित किया गया।RPS Interschool Debateनिर्णायकों के रूप में उपस्थित विषय विशेषज्ञों डॉ. वी. सुजाता, डॉ. सुजाता कोले, श्री गजानन शिर्के तथा पर्यवेक्षक श्रीमती सुदीप्ता सरकार ने रूंगटा पब्लिक स्कूल द्वारा राज्य स्तरीय आंग्ल भाषा वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना कर इसे अभिनव पहल बताया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने कहा कि आरपीएस छात्रों को ज्ञान एवं सर्वांगीण विकास हेतु मंच उपलब्ध कराने संकल्पित है। विद्यालय प्रमुख श्री अरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि आरपीएस छात्रों के ज्ञान, विज्ञान, कला एवं विभिन्न विधाओं के विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहता है और विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। विद्यालय प्रमुख के उद्बोधन पश्चात धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और प्रतियोगिता संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *