भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड की फ्रेशर्स पार्टी, रंगारंग प्रस्तुतियां

Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर-9 के बी.एड. विभाग में बी.एड. कोर्स की तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने पहले सेमेस्टर के नव-प्रवेशी स्टूडेंट्स के लिये फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेहरा हसन, वाइस प्रिंसिपल डॉ. संध्या एम मोहन, बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित तथा अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बी.एड. छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें एकल गायन, युगल नृत्य, समूह नृत्य, कैटवॉक आदि हुआ। Bhilai_Mahila_Mahavidyalaya Freshers Partyजिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्राओं के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैटवॉक में छात्रा हेमलता को प्रथम स्थान, बेस्ट ड्रेस के लिये राशि को चुना गया। बेस्ट फ्रेशर रश्मि रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में छात्राओं कामिनी, कीर्ति, तृप्ती, सोनाली, अनुसुइया, नयन, प्रियंका तिवारी, लीना, स्वाति, कुन्ती, भावना, रोशलीन माहेश्वरी, नेहा मेरी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। मौके पर बी.एड. विभाग के फैकल्टी मेम्बर्स हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग, आशा साहू तथा बायोटेक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पाण्डे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल तथा सचिव सुरेन्द्र गुप्ता का विशेष प्रोत्साहन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *