श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ‘आरोहण’ का आयोजन

SSMV Aarohanभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आरोहण का आयोजन एमएड, बीएड, डीईएलएड विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह के द्वारा किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सात राज्यों की संस्कृति एवं परंपरा को एकल नृत्य एवं समूह नृत्य तथा रैम्प वाक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही बीएससी की छात्रा अर्पिका ने आरम्भिक कोष के लिए हस्त निर्मित आकाशदीप की प्रदर्शनी लगाई जिसे सभी ने सराहा।SSMV Aarohanमहाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कायक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज वर्तमान में जब हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, हमारे शिक्षक प्रशिक्षार्थी हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर के संरक्षण के सेनानी हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अनेकता में एकता की भावना का विकास होता है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी सभ्यता का परिचायक है और प्रशिक्षाथिर्यों द्वारा अच्छा प्रयास रहा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आंचल डहिया व छात्र योगेश्वर सिन्हा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य भारतीय परंपराओं से अवगत कराना व छात्रों में निहित गुणों का विकास करना है।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं अन्य विभागों के प्राध्यापकगण तथा शिक्षा संकाय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *