अभिषेक मिश्रा कप क्रिकेट : तीसरे दिन मेजबान ने बीआईटी को हराया

Abhishek Mishra Memorial Cricket Tournamentभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के द्वारा आयोजित अन्तर कॉलेज एवं कॉर्पोरेट अभिषेक मिश्रा मेमोरियल कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच मेजबान टीम श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स-बी जुनवानी एवं भिलाई इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी रायपुर के मध्य खेला गया। इस मैच में श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स-बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए छ: ओवर और पांच बॉल में ही जीत दर्ज की। दूसरा मैच एचडीएफसी बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य खेला गया जिसे एचडीएफसी बैंक ने एक रोमांचक मुकाबले में मैच के आखरी ओवर में जीत दर्ज की। दिन का तीसरा मैच बी एम शॉ एवं आईसीआईसीआई बैंक के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने निर्धारित दस ओवर में 101 रन बना के 16 रन से जीत दर्ज की। दिन का चौथा और आखरी मैच बीआईटी-रायपुर एवं रूंगटा भिलाई के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआईटी-रायपुर ने निर्धारित 10 ओवरो में 118 रन बनाये जिसमे अकेले अभिषेक साहू ने 82 रन मात्र 36 गेंदों में बनाया और टीम को विजय दिलाई।
यह टूर्नामेंट श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के पूर्व उपाध्यक्ष स्व श्री अभिषेक मिश्रा की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की टीमो एवं कॉर्पोरेट्स की 10 टीमें भाग ले रही हैं। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री आइ पी मिश्रा एवं अध्यक्ष जया मिश्रा और श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख ने विजेता टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *