एसएसटीसी में टेक्विप का शर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

STTP at SSTC Bhilaiभिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में टेक्विप-3 (सीएसवीटीयू) द्वारा प्रायोजित (डीप लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स रिसर्च सेल, एसएसटीसी, भिलाई) के सहयोग से रिसर्च अपारचूनिटीज इन आटिर्फीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) का आयोजन किया जा रहा है। टॉपिक्स परविषय विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिंह (एनआईटी रायपुर), डॉ प्रियंका शर्मा (सर्टिफाइड ट्रेनर, एनवीआईडीआईए), डॉ विवेक तिवारी (ट्रिपल आईटी रायपुर), डॉ नरेश नागवानी (एनआईटी रायपुर) और डॉ अयान सील (ट्रिपल आईटी जबलपुर) अपने-अपने विचार एसटीटीपी प्रतिभागियों के समक्ष रखेंगे।एसटीटीपी का प्रमुख उद्देश्य सम्बंधित टॉपिक्स में छात्रों को लेटेस्ट तकनीकी के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शोध-क्षेत्र में बढ़ावा देना है। एसटीटीपी में संस्था के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रायें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। छात्रों ने संस्था की इस पहल की सराहना की और कहा की हर सेमेस्टर में इस तरह की एसटीटीपी का आयोजन किया जाना छात्रों के अध्यन एवं पठन-पाठन की दृस्टि दे बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे नयी तकनीकी और उस दिसा ने कुछ नया करने की जानकारी प्रदान की जाती है।
एसटीटीपी का आयोजन डिपार्टमेंट आॅफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस, जुनवानी, भिलाई के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। एसटीटीपी के सफल क्रियान्वयन हेतु संस्था प्रमुख आई. पी. मिश्रा चेयरमैन श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई, श्रीमती जया मिश्रा, अध्यक्ष श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई एवं संस्था निदेशक डॉ. पी. बी. देशमुख ने एसटीटीपी की सराहना की तथा आयोजकों को बंधाई देते हुए कहा की इसके माध्यम से प्रतिभागियों को नये-नये तकनीकी के बारे में जानकारी मिलती है जिसे छात्र समझ कर नयी तकनीकी का इस्तेमाल सुचारु रूप से कर सकते हैं और ऐसे कार्यक्रमों से समस्त शिक्षकगण, शोधकर्ता एवं छात्र-छात्रायें नयी-नयी तकनीकी से लाभान्वित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *