ओरल कैंसर पर रूंगटा डेंटल कॉलेज मे सीडीई प्रोग्राम का आयोजन

Oral Cancer Rungta Dentalभिलाई। मुँह में होने वाले कैंसर रोग की त्वरित पहचान और निदान की अत्याधुनिक तकनीक के बारे में डेंटल स्टूडेन्टस को विस्तार पूर्वक बताने संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के ओरल पैथोलाजी डिपार्टमेंट द्वारा सीडीई का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न डेंटल कॉलेजेस के छात्रों एवं डॉक्टरों ने बड़ी स्ांख्या मे अपनी सहभागिता दी। मुख्य वक्ता मध्य भारत के प्रख्यात ओरल पैथलाजीस्ट डॉ. सचिन सी. सरोडे रहे। उन्होंने उपस्थित सभी डॉक्टर्स एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुह के कंैसर के लक्षणों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मुह के कैंसर का शीघ्र पता लगाने की नई तकनीक बताई। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमेन संजय रूगटा एवं संस्था के डीन डॉ. प्रदीप तवाने एवं वाईस डॉ. जयदीप सूर ने डॉ. सचिन सी. सरोडे का स्वागत किया। ओरल पैथोलाजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. वनीता राठोर, डॉ. सिद्धार्य पुंडीर. डॉ. सुधान्शु दीक्षित आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भुमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *