क्रिसमस पर एमजे कालेज ने वृद्धजनों को दिया उपहार में कम्बल

Mother Teresa Oldage Homeभिलाई। क्रिसमस के अवसर पर एमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर की सोच को अमली जामा पहनाते हुए वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने मदर टेरेसा ओल्ड एज होम, शांति नगर के रहवासियों को कम्बल प्रदान किये। आईक्यूएसी के बैनर तले आयोजित   आईक्यूएसी के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे, अर्चना त्रिपाठी, नर्सिंग कालेज के डेनियल सर, शाहीन अंजुम, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की प्रभारी चरनीत कौर संधु, सौरभ मण्डल, आशीष सोनी, पूजा केसरी, विद्यार्थीगण अविनाश, विशाल सोनी, आकाश सोनी, नीतेश सेन, नुसरत परवीन, हिमांशु ठाकुर, शुजाउद्दीन, वारिस अहमद, आदि उपस्थित थे।MJ College Christmas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *