गर्ल्स कॉलेज की 6 खिलाड़ी विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 6 खिलाड़ियों का चयन हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार) में 26 दिसंबर से होने वाली पूर्वी क्षेत्र अन्तमर्हाविद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में ये छात्राएं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित छात्राओं में प्रज्ञा सोनी, दीप्ति ढीमर, हेमा साहू, पल्लवी वर्मा, भजंति नायक, देवकी ढीमर शामिल है। इनका पहला मैच 26 दिसंबर को होगा। महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि प्रज्ञा सोनी एवं दीप्ति ढीमर का चयन अंडर-20 में भी हुआ है। महाविद्यालय की क्रिकेट टीम लगातार कई वर्षों से अन्तमर्हाविद्यालयीन एवं सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रही है। क्रिकेट टीम में शामिल ये छात्रायें कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. के.एल. राठी ने छात्राओं को बधाई दी है।