गर्ल्स कॉलेज की 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा में शामिल

Basket Ball Girls Collegeदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की बास्केटबाल की 7 खिलाड़ी छात्राएँ ग्वालियर में होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हेमचदं यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि 26 दिसंबर से लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट आॅफ फिजीकल एजुकेशन ग्वालियर में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मेघा सिंह, पी. करूणा, टी. दिव्या, के. राजलक्ष्मी, वेनिला बेन्सन, काजल सिंह, अंकू अंबीलकर ये सभी खिलाड़ी छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बना चुकी है। उल्लेखनीय है कि इन सभी छात्राओं ने पूर्वी जोन विश्वविद्यालय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता गुवाहाटी में दुर्ग विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था और विजेता बनी थी। ये सभी छात्रायें नियमित रूप से बॉस्केटबॉल का प्रशिक्षण लेती है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में इनका वर्चस्व रहता है।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं क्रीड़ा समिति के डॉ. के.एल. राठी ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *