छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो टीम ने रचा इतिहास, तीनों वर्गों में जीता गोल्ड
भिलाई। भारतीय साइकिल पोलो महा संघ द्वारा राजस्थान डूंडलोड में आयोजित 11 वीं महिला फेडरेशन कप 22 वीं जूनियर बालिका तथा 39 वीं जूनियर बालक साइकिल पोलो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीमों ने इतिहास रच दिया है। तीनों वर्गों में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। हाल ही में बिकानेर में आयोजित सीनियर बालिका व सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ की साइकिल पोलो की टीम ने दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल हासिल किया था। एक माह के भीतर छत्तीसगढ़ साइकिल पोलों टीम को कुल पांच गोल्ड मिले हैं जो अपने आप में रिकार्ड है। बता दें कि डूंडलोद में उक्त प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू हुई थी। आज इस प्रतियोगिता में सभी तीनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। सबसे रोचक मुकाबला छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिकाओं का रहा। छत्तीसगढ़ बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला राजस्थान के साथ हुआ। इस मैच में राजस्थान को छत्तीसगढ़ ने 14-3 से हराया। इस मैच में छग की ओर से निमिशा ने 5 गोल, मेघा ने 4 तथा लक्ष्मी ने 5 गोल किण्। इसी प्रकार फेडरेशन कप महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाडि?ों ने राजस्थान को 18-3 से शिकस्त दी इस मैच में छत्तीगसढ़ की ओर से रेश्मी ने 5 गोल, काजल ने 4 गोल, निमिशा ने 5 गोल तथा योगिता ने 4 गोल किए।
कड़े मुकबले में किया गोल्ड अपने नाम
जूनियर बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश की टीम के साथ छत्तीसगढ़ का बेहद कड़ा मुकाबला रहा। शुरुआत में छत्तीसगढ़ की टीम उत्तरप्रदेश से 6-3 से पिछड़ी हुई थी। चौथे राउंड में छत्तीसगढ़ के बालकों ने शानदार वापसी करते हुए न केवल स्कोर बराबर किया बल्कि अंतिम 10 सेकेंड में गोल दागकर बढ़त भी बनाई जो आखिर तक कायम रही। इस प्रकार बेहद कड़े मुकाबले में छत्तीसगढ़ के बालकों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। छत्तीसगढ़ की ओर से दुष्यंत ने 8 वां गोल दाग कर शानदार जीत दिलाई। इसके साथ की छत्तीसगढ़ की टीम तीनों वर्गों का फाइनल मुकाबला जीतने का गौरव हासिल किया।