डॉ संतोष राय ने विद्यार्थियों को खिलाई आग, कहा-‘यह कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो’

Dr Santosh Rai eats fire to motivate students for judicious use of smart phoneभिलाई। कॉमर्स गुरू एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संतोष राय ने विद्यार्थियों को आग का गोला खिलाते हुए कहा कि यदि आग खाना संभव है तो कुछ भी करना संभव है। बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए। वे सीए, सीएमए, सीएस एवं बीकॉम के विद्यार्थियों को मोबाइल का तर्कसंगत उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में आयोजित इस सेमीनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। हम सभी इसका उपयोग करते हैं। पर इसके उपयोग को लेकर सतर्क रहना जरूरी है वरना यह हमारा उपयोग करने लगता है। मोबाइल पर सूचनाओं के आदान प्रदान का वक्त निश्चित कर लेना चाहिए। सोशल मीडिया पर बेकार की बहस में उलझने, बेतुकी चीजों को फारवर्ड करने या लिंक दर लिंक कुछ भी पढ़ते रहने से बचना चाहिए। इससे न केवल हमारा कीमती वक्त जाया होता है बल्कि हमारी सोचने समझने की शक्ति भी क्षीण होती चली जाती है। मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल का हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर होता है।
डॉ राय ने बताया कि जिसने स्मार्ट फोन का आविष्कार किया, जिन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया, वे स्वयं भी इसका उपयोग नहीं करते और न ही उनके बच्चे इसकी माया में उलझते हैं। हमें भी स्मार्ट फोन का सतर्क रहकर उपयोग करना चाहिए।
सेमीनार के प्रतिभागियों को मुम्बई से आई मोटिवेशनल स्पीकर भावना शाह ने मोबाइल से सुरक्षित दूरी बनाने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *