नेशनल साइकिल पोलो में छत्तीसगढ़ की दोनों टीमों ने जीता गोल्ड

Cycle Polo Nationals Bhilai wins both titlesभिलाई। बीकानेर में खेली गई 20 वीं सीनियर महिला एवं 16 वीं सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय साइकिल पोलो स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को दोहरी सफलता मिली है। प्रदेश के दोनों टीमों ने यहां स्वर्ण पदक पर कब्जा करने में सफलता पाई है। सीनियर बालिका में छत्तीसगढ़ की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 13-2 से हराकर फाइनल जीता वहीं सबजूनियर बालिकाओं ने फाइनल में तामिलनाडू को 9-1 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया। बता दें कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश की सीनियर बालिका व सबजूनियर बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की। सीनियर बालिका टीम ने इससे पहले सेमी फाइनल में उत्तरप्रदेश को 9-1 से हराया और सबजूनियर बालिकाओं ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को ही 21-0 से एक तरफा हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
किसने दागे कितने गोल
सीनियर महिला वर्ग के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ की ओर से अंजली ने 4, रेशमी ने 4, योगिता ने 3 व काजल दो गोल किए। इस जीत के साथ की छत्तीसगढ़ सीनियर बालिका वर्ग के 11 वर्षों में पांच स्वर्ण पदक हो गए। वहीं अब तक इस वर्ग में छत्तीसगढ़ ने 6 रजत पदक भी प्राप्त किए। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालिकाओं में खुशबु ने 3, मोनिका ने तीन, माधुरी ने 2 व सजमा ने एक गोल किया। इसी के साथ सबजूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ ने 11 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। छत्तीसगढ़ टीम की सफलता पर छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष एसडी बडगैय्या, महासचिव वीआर चन्नावर, विनोद खण्डेकर, अरविंद तिवारी, दिनकर वारेटवार, राजीव निहलानी, डीके पौर्या, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, पीएम कान्हे, नंदनवार आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *