श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के एनएसएस कैम्प में लगा वृहद स्वास्थ्य शिविर

SSMV Karanja Bhilai Health Campभिलाई। ग्राम करंजा भिलाई में चल रहे श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीशंकराचार्य मेडिकल कालेज की टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र एवं ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का उद्घाटन श्रीमती पूर्णिमा वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत करंजा भिलाई, उपसरपंच केशव साहू शाला विकास समिति के अध्यक्ष मायाराम साहू एवम ग्रामीण जनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। SSMV-NSS-Camp-Guest Hemchand University Dy. Registrar Dr Agrawalशिविर के द्वितीय दिवस स्वयं सेवकों द्वारा परियोजना कार्य सम्पन्न कर बौद्धिक चर्चा में भाग लिए जिसमें तेजस अकादमी से प्रिंस पांडेय एवं विश्वा वर्मा ने सभी शिविरार्थियों को व्यक्तित्व एवं भविष्य निर्माण संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। शिविर के तृतीय दिवस करंजा भिलाई के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. सुमित अग्रवाल सहायक कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ. रक्षा सिंह प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, डॉ. अर्चना झा के आतिथ्य सम्पन्न हुआ। जिसमे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी के डॉ. सी. एल. यादव शल्य क्रिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवमिन्द्र यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. व्ही. एल. शर्मा, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति दुबे। सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा साव तथा स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए कुल 296 ग्रामीणों का इलाज कर मुफ्त दवाइयां प्रदान की।
मुख्य अतिथि सुमित अग्रवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए शुभकामनाये दी। चिकित्सा शिविर के पश्चात विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग जिला के व्यावहर प्रथमश्रेणी न्यायाधीश लोकेश पटले, शंकर कश्यप, अनूप तिग्गा, ने स्वयं सेवकों को ट्रैफिक संबंधी, धोखाधड़ी संबंधी, स्मार्ट फोन की सही सदुपयोग एवम संवैधानिक कानून संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की, जिससे सभी शिविरार्थी लाभान्वित हुए। इस प्रकार के प्रेरणा दायक कार्यक्रमों का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी निर्देशन में सम्पन्न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *