श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने गोदग्राम खपरी में खेला नुक्कड़ नाटक
भिलाई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में स्वच्छता हेतु मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसी तारतम्य में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस, डब्ल्यू और एस./डी. दोनो की ही यूनिट संचालित है। एनसीसी के कैडेटों के द्वारा महाविद्यालय के गोद ग्राम खपरी में समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्य किये जाते है। गोद ग्राम खपरी में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस नाटक का मुख्य उद्देश्य गांव में स्वच्छता का महत्व बताते हुए उनमें प्रचार प्रसार करना था। इस हेतु नुक्कड़ नाटक के जरिये विभिन्न प्रकार के पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक, खुले में शौच न करना तथा कुड़ेदान का प्रयोग करना जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित किया गया तथा इनसे फैलने वाली संक्रामक बिमारी के विषय में भी आवश्यक जानकारी दी गई साफ-सफाई कैसे की जाये तथा पर्यावरणी शुद्धता कैसे संतुलित की जाये इसके विषय में भी आवश्यक जानकारी दी गई। नाटक का प्रस्तुतिकरण मनोरंजन एवं उत्साहवर्धक होने के कारण ग्रामीणों की उपस्थिति देखते ही बन रही थी। नाटक के अंत में उपस्थित ग्राम्यजनों से स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलवायी गयी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टीनेन्ट डॉ. के.जे. मण्डल, श्रीमती उज्जवला भोंसले को बधाई दी एवं एन.सी.सी. कैडेटस के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।