आयुक्त ने किया नेहरू नगर एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण, दिए निर्देश

Swacchata Abhiyan Bhilaiभिलाई। नगर पालिक निगम के आयुक्त एसके सुंदरानी ने जोन एक नेहरु नगर के एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर जोन आयुक्त संजय बागड़े को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गीला एवं सूखा कचरा अलग करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही सफाई मित्रों के मास्क, वर्दी, दस्ताना, रजिस्टर संधारण के साथ लगी नयी मशीन का अवलोकन भी किया। आयुक्त ने चारों टंकियों में रंग रोगन के साथ प्रत्येक टंकी में पृथक-पृथक कचरे को रखने के साथ पहले टंकी में रिसायकलिंग खाद बनाने की प्रक्रिया के साथ दूसरी टंकी में गीला कचरा, तीसरी टंकी में सूखा कचरा, चौथी टंकी झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक, सीएनडी मटेरियल से चेम्बर का ढक्कन बनाने का कार्य का निरीक्षण किया गया। दौरा कार्यक्रम में जोन आयुक्त संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पयर्वेक्षक सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *