केनाल रोड प्रभावितों को आम्रपाली में मिला मकान, खिले चेहरे

canal road affected get homes in Amrapaliभिलाई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव व निगमायुक्त एस.के. सुंदरानी के दिशा निर्देश के अनुरूप केनाल रोड निर्माण में प्रभावित लोगों को निगम द्वारा आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का आबंटन लॉटरी पद्धति के द्वारा किया गया। अपनी अशक्तता एवं वृद्धावस्था के कारण भूतल पर मकान चाहने वाले वृद्धजनों को जब लॉटरी में भूतल का ही मकान प्राप्त हुआ तो उनके चेहरे खुशी से झूम उठे।  निगम सभागार में मंगलवार को प्रात: 11 बजे से आवास आबंटन हेतु लॉटरी प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया। ब्लाक 09, 10 एवं 11 के 36 मकानों एवं पूर्व के शेष 06 मकानों इस प्रकार कुल 42 मकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें हितग्राहियों ने अपनी भागीदारी निभाई। लॉटरी प्रारम्भ करने से पूर्व उपस्थित हितग्राहियों को मकान आबंटन के नियम शर्तों की जानकारी दी गई, पश्चात् हितग्राहियों को क्रमश: बुलवाकर सभी के समक्ष पर्ची निकलवाकर लॉटरी प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। आवास आबंटन के दौरान महापौर परिषद के सदस्य डॉ. दीवाकर भारती, नीरज पाल, अधीक्षण अभियंता आर0के0 साहू, सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, राजस्व अधिकारी एच0के0 चन्द्राकर, प्रधानमंत्री आवास योजना के कायर्पालन अभियंता एस0पी0 साहू, जयंत शर्मा, विनिता वर्मा, योजना अधिकारी मूर्ति शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी पी0सी0 सार्वा, प्रभारी अधिकारी शरद दुबे, योजना विभाग के विद्याधर देवांगन, रमेश वर्मा, उन्मेश साहू, आशुतोष ताम्रकर सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *