नृत्यधाम की शर्मिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में पुन: प्रथम पुरस्कार
भिलाई। शर्मिष्ठा घोष को कोलकाता में सम्पन्न हुए 16वें अंतरराष्ट्रीय भारत संस्कृति उत्सव में भरतनाट्यम वर्ग का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नृत्यधाम की गुरू राखी राय की शिष्या शर्मिष्ठा इससे पूर्व भी इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी गुरू डॉ राखी राय, अतनु दास, अम्बे उपाध्याय, तिथि कर, ललिता राव तथा शुभ्रा सेनगुप्ता सहित अपने माता पिता को दिया है।












