श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के संगीत शिक्षक रामचंद्र सर्पे विदेश यात्रा पर
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के संगीत शिक्षक रामचंद्र सर्पे 15 जनवरी से 30 मार्च तक भारतीय संगीत के प्रचार-प्रसार हेतु विदेश यात्रा प्रवास पर रहेगे। अमित छवि (ग्रुप) हिन्दुस्तानी संगीत के द्वारा यह कार्यक्रम भारतीय संगीत के प्रचार प्रचार हेतु जर्मनी, हॉलैण्ड, स्वीडन, डेनमार्क, बेल्जियम, फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है। श्री रामचंद्र सर्पे को तबला में विशारद हासिल है, वे कलकत्ता के श्री रोनित गुप्ता गायक के साथ संगत करेंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी 2016 में युरोपियन देश एवं 2018 को फिजी देश के यात्रा पर गये थे जहां इन्होने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुती दी।महाविद्यालय के शिक्षक की इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। पूरे भारत से केवल दो लोगों को यह अवसर प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर श्रीगंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई पी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।