एमजे कालेज में पिनाकल ने लगाया सैनिटरी पैड डिस्पोसर मशीन
भिलाई। एमजे कालेज में लायन्स क्लब पिनाकल ने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नरेन्द्र जैन की उपस्थिति में सैनिटरी पैड डिस्पोसर मशीन लगा दी है। इसके साथ ही ऐसा करने वाला एमजे कालेज पहला महाविद्यालय बन गया है। मशीन का लाभ महाविद्यालय की डे स्कॉलर्स के साथ ही हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध होगा। लायन्स क्लब पिनाकल डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के गवर्नर लायन श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि वे इस प्रोजेक्ट से बहुत खुश हैं। यह पर्सनल हाईजीन से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने एमजे कालेज प्रबंधन के सहयोग का भी आभार माना।
एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि लायनेस क्लब पिनाकल वह कर जाता है जो किसी ने अभी सोचा नहीं होता। वे इस क्लब की महिलाओं की ऊर्जा और सेवा जज्बे का सम्मान करती हैं। सैनिटरी पैड्स को डिस्पोज करना हमेशा से एक समस्या रही है। लोग इसे फ्लश करते रहे हैं जिसके कारण सीवेज लाइन चोक हो जाया करता था। यह मशीन पैड्स को जलाकर राख कर देती है।
लायन्स क्लब पिनाकल की अध्यक्ष नीलिमा दीक्षित ने कहा कि महिलाओं के स्वस्थ रहने से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। लायन्स पिनाकल का हमेशा से प्रयास रहा है कि छोटी छोटी तब्दीलियों से बड़े उद्देश्य साधे जा सकें।
इस अवसर पर लायन्स क्लब पिनाकल की चार्टर अध्यक्ष विभा भूटानी, माधुरी रत्नानी, एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की प्राचार्य सी कन्नम्मल, उप प्राचार्य सिजी थॉमस, शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन चरनीत संधु ने किया।












