एमजे परिवार ने महापौर एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र को दी जन्मदिन की बधाई

Mayor MLA Devendra Yadav celebrates his birthdayभिलाई। एमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के नेतृत्व में आज महाविद्यालय की टीम ने भिलाई महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को जन्मदिन की बधाई दी। श्री यादव ने उनके साथ केक भी काटा और परस्पर मुंह मीठा करवाया। श्रीमती विरुलकर ने श्रीमती श्रुति देवेन्द्र यादव को श्री यादव की तस्वीरों से सजा ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया।Devendrra-Yadav4 MJ College wishes Mayor & MLA Devendra Yadav on his birthdayश्री यादव को बधाई देने वालों में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, वीके चौबे, पंकज सिन्हा, डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, दीपक रंजन दास भी श्रीमती विरुलकर के साथ थे। टीम ने श्रीमती श्रुति देवेन्द्र यादव से भी भेेंट की और महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा श्री यादव के चित्रों से सजा बधाई पत्र उन्हें भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *