एसएसटीसी के संविद-2019 में धांग बायज बने हैकेथॉन चैम्प
भिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में आयोजित संविद-2019 के हैकेथॉन चैम्पियनशिप पर धांग बायज की टीम ने कब्जा कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईजी दुर्ग रेंज रतन लाल डांगी ने उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गंगाजलि शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा, डायरेक्टर पीबी देशमुख एवं फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे। इस वर्ष हैकेथॉन में विभिन्न संस्थाओं से 62 से ज्यादा टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया जिनमें से 32 टीमें एसएसटीसी एवं 30 अन्य टीमें दूसरे राज्यों से हैकथॉन महाकुम्भ में सहभागी हुई। इनमें 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
हैकथॉन में पूरे समयावधि के दौरान प्रत्येक समूह 24 घंटे तक सक्रिय रहे और प्रोग्रामिंग के जरिए समस्या का डिजिटल हल निकालकर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनाया। तैयार सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप का विश्लेषण निर्णायक मण्डली एनआईसी रायपुर के टेक्निकल हेड सोमशेखर, एसटीपीआई, भिलाई के उपनिदेशक धीरेन बेहरा, 36 आईएनसी रायपुर के सौरभ चौबे, आई.गेट भिलाई के सिद्धार्थ शंकर शुक्ला द्वारा 4 चरणों में किया गया। ज्यादा स्कोर करने वाली विजेता टीमों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सफल टीमों में से क्रमश: ‘धांग बॉयज’ प्रथम, ‘बग हन्टर्स’ द्वितीय एवं ‘बाइट मैकेनिक्स’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैकेथॉन के सफल आयोजन के लिये स्पोंसर्स में मुख्य रूप से इनोडेड, एस स्कुअर्स, एफकॉन, एंडेवर, गेट अकादमी, कैरियर लॉन्चर, बीआईआईटी, आई गेट ने अपना सहयोग प्रदान किया।
मुख्य अतिथि आईजी डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हैकेथॉन का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। हैकेथॉन नई तकनीक, नईखोज और इनोवेशन का मंच है। इस पहल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी संस्थानों में पढ़ रहे युवा मस्तिष्कों की रचनात्मकता एवं तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाना है ताकि देश के सामने आने वाली जटिल समस्याओं के अभिनव एवं उन्हें खत्म करने वाले तकनीकी हल निकाले जा सकें।
मुख्य अतिथि ने संस्था को हैकथॉन के आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है और ऐसे प्रोग्राम ही आज के युवा छात्रों के विचारों को, उनके कौशल और बुद्धिमत्ता के परीक्षण हेतु बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने संस्था प्रमुख आईपी मिश्रा और श्रीमती जया मिश्रा को धन्यवाद दिया जिन्होंने शिक्षा की राजधानी भिलाई में हैकथॉन जैसा विशाल इवेंट का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि हैकेथॉन समूचे राज्य का सबसे बड़ा इवेंट है जो कि श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस द्वारा संविद के अंतर्गत क्रियान्वित किया जाता है।
संस्था प्रमुख आईपी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की संविद एक अच्छा माध्यम है जहाँ पर सभी छात्र आकर अपना हुनर दिखाते हैं। उन्होंने छात्रों के इस सफल प्रयास की सराहना करते हुए कहा की युवा शक्ति में बहुत ताकत है। हमारा कर्तव्य है कि हम इस शक्ति का सद-उपयोग सही ढंग से करने हेतु उन्हें प्रेरित करें, क्योंकि युवा ही हमारे आनेवाले कल का भविष्य तय करेंगे।
संस्था के निदेशक डॉ पीबी देशमुख ने कहा की हैकथॉन के दो-आयामी अभियान दृष्टि कोण हैं जिसमें से पहला है ‘जस्ट-कोड-इट’ और दूसरा ‘जस्ट-सॉल्व-इट’ और इसी रणनीति के तहत छात्र निर्धारित समय में अपने प्रोग्रामिंग की कला का अद्भुत परिचय देते हुए सॉफ्ट वेयर या मोबाइल ऐप तैयार करते हैं जो कि हमारे रोजमर्रा के कार्यों को सरल और सुगम बनाते हैं। उन्होंने सभी सफल टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जिन्हे सफलता नहीं मिली वो दुगनी ऊर्जा से आने वाले हैकथॉन में और अच्छा प्रदर्शन कर टॉप थ्री में अपनी जगह सुनिश्चित करें।
संस्था निदेशक ने हैकथॉन के सफल क्रियान्वयन के लिये डॉ कमल मेहता, संयोजक, संविद-19, केव्ही राजकुमार, केव्ही रविकुमार और सोनू अग्रवाल तथा छात्र वालंटियर आशुतोष सिंह और अब्दुल सरफराज खान की सराहना की।