कनिष्ठ यंत्री सोनम की सीएसपीडीसीएल से विदाई, अब स्काडा में संभालेंगी कार्यभार

Shiv Shrivastava Jouralistभिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की कनिष्ठ अभियंता सोनम प्रजापति का चयन स्काडा में हो गया है। कुरुद के महिला सामुदायिक भवन में उन्हें सीएसपीडीसीएल की तरफ से विदाई दी गई। वरिष्ठ पत्रकार शिव श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रभारी श्रीमती सुषमा साहू एवं पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय स्मृति सेवा समिति के सचिव डॉ. अमित देशमुख की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में सोनम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित संगम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लता यादव एवं सचिव श्रीमती प्रमिला यादव ने उन्हें सम्मान सामग्री प्रदान की तथा शीतला स्व सहायता समूहकी अध्यक्ष श्रीमती सुमीता थापा ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। ग्रामीणों ने भी सुश्री सोनम प्रजापति का सम्मान किया। संचालन समाज सेवी एम. चन्द्रशेखर रेड्डी द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाई.ईश्वरी राव, कंचन यादव, माधुरी सिंह, बिमला जंघेल, ममता यादव, दानेश्वरी साहू, बिमला यादव, गिरधर साहू, लालाराम साहू, केहर सिंह साहू, जिवराखन लाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूषगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *