ग्राम सम्पर्क शिविर में एमजे एवं शंकराचार्य के एनएसएस ने खिलाए गेम्स

NSS Camp Khapri Durgभिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय एवं एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम खपरी में ग्राम सम्पर्क शिविर का आयोजन किया गया। रासेयो के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल के दिशा निर्देशन में लगे इस त्रिदिवसीय शिविर में रासेयो के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता एवं जागरूकता पर काम किया। एमजे कालेज के एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे एवं श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की एनएसएस अधिकारी शिल्पा कुलकर्णी के मार्गदर्शन में बच्चों ने स्कूली बच्चों को अनेक खेल खिलाए। Khapri NSS Campसाथ ही स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक सुरक्षा का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया। शिविर के अंतिम दिन एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वयंसेवकों को मोटिवेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *