चित्रांश महिला समिति में हरा मटर रेसिपी स्पर्धा, जूली बनी विनर

Chitragupta Mandir Samiti Sector-6 Bhilaiभिलाई। चित्रगुप्त मंदिर समिति में आज आयोजित हरा मटर रेसिपी प्रतियोगिता में विनर का ताज जूली चंद्र सिन्हा के सिर सजा। मलिका-ए-किचन कांटेस्ट की प्रतिभागी रही कुकिंग एक्सपर्ट श्रीमती राधा वर्मा ने उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा। इस प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार ममता श्रीवास्तव एवं तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से पूनम श्रीवास्तव एवं कंचन सक्सेना को प्रदान किया गया। श्रेष्ठ प्रजेन्टेशन का पुरस्कार श्रीमती मीता प्रसाद को प्रदान किया गया। Chitransh-Mandir-Samiti-Sec Green-Peas-Recipe-Chitransh Green Pea Recipesइस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती पूजा सिन्हा, सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, नरेन्द्र श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका श्रीमती राधा श्रीवास्तव एवं दीपक कुलश्रेष्ठ ने निभाई।
श्रीमती राधा वर्मा ने प्रतियोगिता के स्तर की प्रशंसा करते हुए सभी रेसिपियों की तारीफ की और कहा कि हरा मटर के साथ इतने प्रयोग स्वयं उनकी कल्पना से परे थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *