भिलाई की शिखा साहू ने मिसेज यूनिवर्स के टॉप-5 में बनाया स्थान

Mrs Universe Shikha Sahuभिलाई। इस्पात नगरी की बेटी शिखा साहू ने मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप 5 में जगह बनाई है। वे मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ परिधान का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। ज्ञात हो कि विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में ब्यूटी विथ ब्रेन का कमाल होता है। हर क्षेत्र की कसौटी पर खरी उतरने वाली प्रतिभागी ही प्रतियोगिता में विजय का ताज पहनती है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर 5 में रहने वाली शिखा साहू 9 फरवरी को मुम्बई में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी। जहां पर देश और विदेश से करीब 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।Shikha Sahu Bhilaiआपको बता दे कि इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से केवल शिखा साहू का ही चयन हुआ था इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर यश गुप्ता थे। गौरतलब है कि पूर्व में भी भिलाई की शिखा साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 2018 मुम्बई में आयोजित मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़ परिधान में नंबर वन का खिताब प्राप्त कर चुकी है। इस जीत के बाद शिखा साहू को एक अलग ही पहचान व सम्मान मिला। शिखा का मानना है कि हर वो महिला आगे बढ़ सकती है और कुछ कर सकती है जिसमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो। शिखा साहू एक समाजसेवी होने के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर लगातार काम कर रही है। यही कारण है कि उन्हें सामाजिक स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हुए हैं।
छोटे से शहर की रहने वाली शिखा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है तो वह इनके पति भी शिखा का लोहा मानते है। पति अजय साहू का कहना है कि उनकी पत्नी शुरू से ही कुछ कर गुजरने की चाह रखती थी जिसके बाद उन्होंने भी इनका साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *