भिलाई महिला महाविद्यालय में रथ सप्तमी पर महाभंडारा का आयोजन

Rath Saptamiभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. विभाग में बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा रथ सप्तमी के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती का विधि विधान सहित पूजन कर भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें संपूर्ण महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कर्मचारी शामिल हुए। कॉलेज के बी.एड. विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों में अपनी संस्कृति तथा संस्कारों के प्रति जागरूकता तथा अनेकता में एकता की भावना लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है, जिसमें बी.एड. विभाग की शिक्षिकाओं तथा प्रशिक्षुओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास कर प्रसाद के रूप में खिचड़ी बनाकर उसका बड़े पैमाने पर वितरण किया जाता है। BMM-3 Bhilai Mahila Mahavidyalayaइससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की उप-प्राचार्य तथा आई.क्यू.ए.सी. की प्रमुख डॉ. संध्या मदनमोहन, बी.एड. विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित, सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग तथा आशा साहू के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात आयोजित भंडारे में खिचड़ी का वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में बी.एड. की प्रशिक्षु छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष शासी निकाय श्री के. पटेल, सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जे़हरा हसन का प्रोत्साहन रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कमर्चारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *