श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

SSMV Microbiologyभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के सूक्ष्मजीव विभाग द्वारा रोल एण्ड सिगनिफिकेंस आॅफ वर्ल्ड आॅफ माइक्रोब इन इनवायरमेंट विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्याता के रूप में भिलाई महिला महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पाण्डेय को आंमत्रित किया गया। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होने विभिन्न सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाले प्रभावों एवं उनके लाभ को विस्तार से समझाया। साथ ही होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के उपाय भी बताए। दैनिक जीवन में सूक्ष्मजीवो के महत्व को कई उदाहरणों के साथ समझाया।व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव संकाय के सभी विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। व्याख्यान के अंत में महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डा. रक्षा सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की तथा महाविद्यालय के निदेशक डा. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *