एमजे कालेज की निदेशक श्रीलेखा को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान

Shreelekha Virulkar MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर को श्री रमेशचंद्र फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से नवाजा है। फाउंडेशन 5 राज्यों के 23 से अधिक गांवों के एक लाख बच्चों और उनके परिवारों को लाभांवित करने वाली संस्था है। श्रीमती विरुलकर को यह सम्मान स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके विलक्षण कार्यों के लिया प्रदान किया गया है। बीआईटी सभागार में आयोजित समारोह में श्रीमती विरुलकर को यह सम्मान प्रदान किया गया। फाउंडेशन के डॉ राहुल गुलाटी एवं डॉ मानसी गुलाटी के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। Ramesh Chandra Foundation Awardश्रीमती विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि काम करना मन को संतोष देता है। सम्मान एक बड़ी जिम्मेदारी है जो आपको और भी बेहतर करने की प्रेरणा देता है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती विरुलकर के निर्देशन में डिग्री कालेज, फार्मेसी कालेज, नर्सिंग कालेज, इंफरमेशन टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों के अलावा फार्मा कंपनियां संचालित हैं। इसके अलावा वे लायन्स क्लब एवं अर्पण फाउंडेशन सहित विभिन्न ऐसी अनेक संस्थाओं से जुड़ी हैं जो विशेष बच्चों की देखभाल और परवरिश करती हैं। श्रीमती विरुलकर को यह सम्मान मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *