एसएसटीसी ‘संविद-19’ के दूसरे दिन दिखी प्रतिभा की विविधता

SSTC Samvid-19भिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस ‘संविद-19’ के दूसरे दिन भी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा की विविधता का प्रदर्शन किया। खेलकूद, तकनीकी क्षमता के साथ ही कला एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं का भी खूब प्रदर्शन किया गया। खेलों में शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्नूकर, गली क्रिकेट, बॉडी बिल्डिंग, बेंच प्रेस, आर्म रेसलिंग, फुटलूज, टगआॅफवार व अन्य खेलकूदों के कई राउंड हुए जिसके बाद फाइनलिस्ट्स की घोषणा की गई। तकनीकी कार्यक्रम के अन्तर्गत रोबोटिक्स, रोबोवार, रोबॉवीम, रोबोरस, रोबोसुमो, कोडिंग, ब्रिजआईटी, लैनगेमिंग, सर्किट डिजाइनिंग, टेक्निकल मॉडल, टेक्निकल क्रिज, क्रीओ, माई इनोवेशन, वर्डमोर्ट, ब्लाइंडकोडिंग, बॉटल रॉकेट, एप्टीट्यूड टेस्ट एवं अन्य दूसरे टेक्निकल कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। SSTC SAMVID-19सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से वॉयस आॅफ शंकरा, डांस कम्पटीशन, फोटोग्राफी, मूवीमेकिंग, फन फिएस्टा, टैलेंटहंट, जुगाड़ + इंस्ट्रूमेंटल, वॉर आॅफ बैंड्स, फायर आफ द फीट, घुंघरू, फुटलूज, नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट प्ले, रैप बैटल एवं अन्य दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए सभी दशर्कों एवं श्रोताओं का मनोरंजन करते हुए फाइनल राउंड के लिये जगह बनाई।
SSTC Samvid-19संविद के दूसरे दिन की संध्या के आकर्षण थे पुणे के 21 वर्षीय डीजे गायक ऋत्विज। वे एक हिंदुस्तानी नृत्य संगीत निर्माता हैं जिन्होंने महज 7 वर्ष की उम्र से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम समय में अपनी पहचान बना ली है। उनके द्वारा संगीतबद्ध गीत “उड़ गये – बकाड़ी हाउस पार्टी” युवा वर्ग में बहुत ही चर्चित है।
Samvid-19-04 SSTC Samvid-19संविद-19 के सफल खेलकूद, टेक्निकल एवं सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के क्रियान्वयन में डॉ. ऐ. के. झा, डॉ. स्मिता सेलट, डॉ. जीतेन्द्र तिवारी, चिन्मय चंद्राकर, डॉ. जसपाल बग्गा, डॉ. सिम्पी रल्हन, डॉ. सोरेन सरकार, श्रीमती श्रुति तिवारी, श्रीमती समता गजभिये, श्रीमती नम्रता भार्गव, डॉ. एम एल वर्मा, डॉ. सुप्रिया बिश्वास, डॉ. राज लक्ष्मी, महेश सिंह, आयुष शुक्ला, चंद्रदत्त वर्मा, योगी राज भाले, श्रीमती मनीषा सिंह, पूजा भाटिया, शिव प्रताप मदान, उदय पंडित के सहयोग से कार्यकम सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *