घनी आबादी, कुपोषण व प्रदूषण से बढ़ रही टीबी, बचाव और इलाज संभव

MJ College of Nursing TB Daभिलाई। विश्व टीबी जागरूकता दिवस के अवसर पर एमजे कालेज आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने एक जागरूकता रैली निकाली। इससे पूर्व सहायक प्राध्यापक डैनियल तमिल सेल्वन ने टीबी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी न केवल रोकथाम संभव है बल्कि इसका सम्पूर्ण इलाज भी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाता है। श्री डैनियल ने बताया कि घनी आबादी, तंग कमरों में ज्यादा लोगों का निवास, गरीबी, जनसंख्या विस्फोट, गंदगी के कारण टीबी का बैक्टीरिया माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस तेजी से फैलता है। इसके रोगाणु वायु से फैलते हैं। MJ-Nursing-College-TB-Rally TB Day Rallyयह बैक्टीरिया कमजोर लोगों को अपना शिकार बनाती है। इसकी रोकथाम संभव है। रोग हो जाने पर इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जाता है। नर्सिंग कालेज की प्राचार्य सी कन्नम्मल, डैनियल तमिलसेलवन, प्रवीण कुमार, रेशमा गुप्ता, सीओओ विनोद कुमार चौबे, अख्तर अजीज खान के नेतृत्व में निकली यह रैली नारे लगाते हुए एमजे कालेज से निकलकर टीआई मॉल तक गई एवं लौटकर महाविद्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गई। श्री डैनियल ने छात्राओं को टीबी की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *