चित्रगुप्त मंदिर समिति के होली मिलन में वरिष्ठों का सम्मान
भिलाई। श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति, सेक्टर-6 प्रांगण में होली मिलन का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्यों के साथ ही पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। आयोजन में तीन पूर्व अध्यक्षों, संस्थापक सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने संस्था के संस्थापक सदस्यों एवं वरिष्ठजनों के साथ ही पूर्व अध्यक्ष अखौरी प्रियदर्शी सिन्हा, नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं विनोद प्रसाद का सम्मान किया।
संस्थापक सदस्य श्री खरे ने इस अवसर पर चित्रांश बंधुओं का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के नाम के आगे सरनेम के बजाय चित्रांश लगाने की शुरुआत करें ताकि चित्रांश परिवार की अलग पहचान सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि अनेक गैर कायस्थ ऐसे सरनेम का उपयोग करने लगे हैं जिससे उनके कायस्थ होने का भ्रम उत्पन्न होता है।
आरंभ में सभी चित्रांश बंधुओं ने अपना परिचय दिया। अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव सहित पूरी कार्यकारिणी ने अपना परिचय प्रदान किया। समारोह में सदस्यों ने होली गीत के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनार्इं। संस्थापक सदस्यों ने समिति के गठन से लेकर अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तभी उसका विकास संभव होगा। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती पूजा सिन्हा, सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, नरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रचार प्रभारी दीपक रंजन दास सहित वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे।