जूही बैडमिन्टन अकादमी में विशेष शिविर एक अप्रैल से, तराशे जाएंगे भावी स्टार्स

Juhi Badminton Academyभिलाई। जूही बैडमिन्टन अकादमी में एक अप्रैल से विशेष प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ होने जा रहा है। 31 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में बैडमिन्टन के भावी स्टार्स तराशे जाएंगे। इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी जयंत देवांगन एवं जूही देवांगन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। अकादमी के सेक्टर-6 और कोसानगर कैम्पस में 7 वुडन कोर्ट के साथ ही जिम भी उपलब्ध है। जूही बैडमिन्टन अकादमी में बाहर से आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए होस्टल एवं मेस की भी व्यवस्था है।
Juhi Badminton Academyजूही बैडमिन्टन अकादमी के संचालक एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी जयंत देवांगन ने बताया कि यह एक ऐसा गेम है जिससे न केवल वे ऊर्जावान बने रह सकते हैं बल्कि सही प्रशिक्षण प्राप्त कर वे किसी भी उम्र में पदक प्राप्त कर सकते हैं। जयंत बताते हैं कि वैसे तो लगभग सभी लोग कभी न कभी बैडमिन्टन खेल चुके हैं पर इंडोर कोर्ट और सही ग्राउण्ड के अभाव में यह केवल शौक ही बनकर रह जाता है। अधिक उम्र के लोगों के लिए बैडमिन्टन जहां फिट रहने का सस्ता सुन्दर उपाय है वहीं नए खिलाड़ियों के लिए यह एक ऐसा गेम है जिससे न केवल वे ऊर्जावान बने रह सकते हैं बल्कि सही प्रशिक्षण प्राप्त कर वे किसी भी उम्र में पदक प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जूही बैडमिन्टन अकादमी की स्थापना उनकी बेटी जूही के नाम पर किया गया जो स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। अकादमी के पास कोसानगर में कांतीदर्शन महाविद्यालय में और सेक्टर-6 स्थित गालिब मेमोरियल स्कूल में सात इंडोर वुडन कोर्ट उपलब्ध हैं। इन परिसरों में सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बैडमिन्टन का प्रशिक्षण दिया जाता है। फिटनेस के लिए मिनी जिम की भी व्यवस्था है। इन परिसरों में कई प्रफेशनल खिलाड़ी भी सघन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जयंत देवांगन ने बताया कि अकादमी द्वारा अतिरिक्त वुडन कोर्ट्स की भी व्यवस्था किराए पर की जाती है। पर्याप्त संख्या में वुडन कोर्ट्स की उपलब्धता के कारण सभी खिलाड़ियों को खेलने का पर्याप्त अवसर मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *